
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का फरमान जारी कर दिया है। शुक्रवार को आवास पर कोर टीम के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया।
सीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालय बंद रहेंगे लेकिन शिक्षकों को विद्यालय आना होगा। जबकि कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन को कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराना होगा। शिकायत मिलने पर अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करें। दरअसल होली पर्व के अवकाश के बाद कोरोना की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को चार अप्र्रल तक बंद करने का निर्देश दिया था। लेकिन कोरोना के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए वि़द्यालयों को बंद रखने की मियाद बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी गई है। सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद है। इसे देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है।