
चंदौली। विधानसभा चुनाव के शोर के बीच एमएलसी चुनाव की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। चंदौली के लगभग 17 सौ मतदाता विधान परिषद सदस्य स्थानीय प्राधिकारी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव के लिए प्रत्येक ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी के लिए नामांकन की प्रक्रिया चार से 11 फरवरी तक वाराणसी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कार्यालय में संपन्न होगी। नामांकन सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 16 को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद तत्काल बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी का कार्यक्षेत्र वाराणसी, भदोही व चंदौली समेत तीन जिलों तक रहेगा। चंदौली जिले में लगभग 17 सौ मतदाता एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ब्लाकवार प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने की जुगत में जुट गए हैं।
हर ब्लाक में बनेगा मतदान केंद्र, ये होंगे मतदाता
प्रधान, बीडीसी व वार्ड सभासद देंगे वोट वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और नगर निकाय वार्डों के सभासद वोट देंगे। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के प्रयास में जुटे हैं। उन्हें तरह-तरह से लुभाने की जुगत में लगे हैं। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के मतदान के लिए हर ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। सदर ब्लाक, बरहनी, धानापुर, चहनियां, चकिया, शहाबगंज, नौगढ़, नियामताबाद व सकलडीहा ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रशासन निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव की तैयारी में जुटा है।
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए तैयारी की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया पारदर्शीपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। – जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा