fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गंगा किनारे मिला नगर निगम कर्मचारी का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महडोरा गांव के पास गंगा किनारे 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला।  मृतक की शिनाख्त राजेश कुमार के रूप में हुई, जो कज्जाकपुरा, वाराणसी में अकेले रहते थे। राजेश कुमार नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। वे मूल रूप से चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरई गांव के निवासी थे।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकाला। शव की हालत को देखते हुए हत्या या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।

राजेश कुमार का परिवार गांव रहता है। पिता जगदीश राम की पहले  की मौत हो चुकी है।  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Back to top button