
चंदौली। अलीनगर थाना (Alinagar thana)अंतर्गत गंजख्वाजा स्थित एआरटीओ कार्यालय के समीप टायर फटने से पिकअप पटल गई। उसमें बैठे छह दूधिया (milkmen injured) और चालक घायल हो गए। सड़क पर दूध ही दूध फैल गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया। घटना से सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन और पुलिस विभाग की पोल भी खोल दी।
विशुनपुरा गांव के एक दर्जन दूधिया पिकअप में दूध का बल्टा लादकर वाराणसी जा रहे थे। गंजख्वाजा के समीप वाहन का पिछला टायर अचानक फट गया, जिससे तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। गाड़ी में बैठे बाबू लाल यादव, सोमारू, धनराज, जयप्रकाश, रामयश, अनिल यादव और चालक रमेश मौर्य घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लग सकी।