चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में आरओ व एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन वापसी आदि की बारीकियों से अवगत कराया गया। डीएम ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के विषय में भली-भांति अवगत हो जाएं। निर्वाचन निर्देश पुस्तिका (आरओ बुक) का भली-भांति, गहंतापूर्वक व बार-बार अध्ययन कर लें। जहां कहीं भी शंका हो, पूछकर समाधान कर लें। नामांकन स्थलों पर आवश्यक बैरिकेटिंग एवं नामांकन कक्षों में समस्त जरूरी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कर ली जाए। नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्थआ सुनिश्चित रहे। वहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए। कहा कि 11 अप्रैल से नामांकन कार्य प्रारंभ हो होगा। नामांकन स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पोस्टर, बैनर,होल्डिंग, वॉल राइटिंग आदि प्रचार सामग्रियों को अविलंब हटवा दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान गाड़ियों, रैलियों आदि अन्य परमिशन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही दी जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अफसर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।