
चंदौली। इलिया पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश धर्मेंद्र राजभर को धर दबोचा। शातिर की कई दिनों से तलाश की जा रही थी। बनरसिया नहर माइनर के समीप हनुमान जी मंदिर के पास से गिरफ्तार हुआ।
इलिया पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न आपराधिक मामलों में अभियुक्त और 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश धर्मेंद्र बनरसिया नहर के पास देखा गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इलिया कस्बा चौकी प्रभारी अखिलेश सोनकर ने बताया कि धर्मेंद्र राजभर चकिया कोतवाली क्षेत्र के घुरहूपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैैंं। पुलिस टीम में अखिलेश सोनगर के अलावा धर्मेंद्र यादव, गुलाब यादव, सूग्रीव चौरसिया शामिल रहे।