fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: मुगलसराय में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का अभियान, तेवर में दिखे पुलिस कप्तान

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसपी आदित्य लांघे ने खुद अभियान का नेतृत्व किया। फुटपाथ और सड़कों पर लगे ठेले और खुमचे हटवाए और निर्धारित सीमा के भीतर दुकान लगाने का सख्त निर्देश दिया। पुलिस ने नगर को अतिक्रमण और जाम मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया है।

इस अभियान के दौरान, पुलिस ने नगर के विभिन्न हिस्सों में फुटपाथों और सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे ठेले और खुमचे हटाए हैं। नागरिकों से सहयोग की अपील की। पुलिस का उद्देश्य नगर को अतिक्रमण मुक्त करना और नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

Back to top button