fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः नासूर बनी पानी निकासी की समस्या, बरसात में बढ़ेगी परेशानी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

चंदौली। चकिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा गरला में जल निकासी की समस्या नासूर बन चुकी है। बरसात में परेशानी और बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। नालियों में गंदा पानी बजबजा रहा है और गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समस्या से निदान की मांग की है

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों में गांव में नालियों की सफाई नहीं हुई है। नालियां पूरी तरह कूड़े करकट के पट गई हैं। निकासी नहीं होने से प्रदूषित पानी घरों में घुसता रहता है। कहा कई दफा इस समस्या से ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया। लेकिन ग्राम प्रधान से सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिलता है। चिंता इस बात की है कि बरसात हो जाती है तो ग्रामीणों को घरों से बाहर निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पडेगा। ग्रामीण रमेश खरवार, व छाया देवी ने बताया कि पत्र लिख सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, चकिया उपजिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र सौंपा है। प्रदर्शन करने वालों में इस दौरान जवाहिर गोंड, सुरेंद्र, दानी, पिंटू लाल, जनार्दन तिवारी, मनोज, नखड़ू, उमेश लाल, जीतन लाल, मुख्तार, नरेंद्रलाल, दुर्गा देवी, स्नेह लता, छाया देवी, गीता देवी, लक्ष्मी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button