
चंदौली। पुलिस ने अंतर्राज्यीय आटो लिफ्टर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की आठ बाइक, पांच मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। ये चोरी किए वाहनों को अन्य जनपद व प्रान्तों में बेच देते थे। अलीनगर पुलिस ने रविवार की भोर में एकौनी नहर पुलिया के पास से दो चोरों को पकड़ा। बाद में उनकी सहायता से अन्य चोर पकड़े गए।
पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जिसका मुखिया फेकू उर्फ फारूक शाह है। ये वाहनों की चोरी, मोबाइल फोन व बैग की छिनैती तथा घरों में चोरी करने जैसे अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं। पूरा गिरोह जीवनाथपुर रेलवे पुल के नीचे इकट्ठा होकर चोरी के वाहनों व सामानों को सोनभद्र ले जाकर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने जीवनाथपुर रेलवे पुल के नीचे चारों तरफ से घेरेबन्दी कर चोरों को पकड़ लिया। तलाशी में अजय साहनी के कंधे पर रखे बैग से एक तमंचा 315 बोर, तथा सोने व चांदी के गहने और चोरी का एक आईफोन सहित दो अन्य मोबाइल भी बरामद हुए।
ये रहे छह शातिर चोर
वाहन चोरों में फारूक शाह उर्फ फेकू पुत्र स्व. मुनव्वर शाह निवासी अमरा थाना रोहनिया जिला वाराणसी, अजय साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी, धर्मेंद्र उर्फ डंमर पुत्र गुलाब भारद्वाज निवासी वृंदावन सुसमाही थाना चितईपुर जनपद वाराणसी, चंदन पुत्र संकठा निवासी मुंडादेव थाना रोहनिया जिला वाराणसी, राहुल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी मुडादेव थाना रोहनिया वाराणसी और निखिल कुमार उर्फ करन गौड़ पुत्र केदारनाथ निवासी तारापुर टिकरी थाना लंका जिला वाराणसी शामिल हैं।
बरामद वाहनों का विवरण
7. मोटरसाइकिल TVS स्पोर्ट चेचिस नं. MD625CK 2811 3G 03659, मोटरसाइकिल HF डिलक्स UP 67P0478 चेचिस नंबर MBLHA 11AT F9 G19363, मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डॉन UP67 C 0280, मोटरसाइकिल HF Deluxe मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं UP 63 V 5331 चेचिस नम्बर MBLHA11AEE9F08963, अपाचे बिना नं इंजन नंबर OE4CB2250795, रेड ब्लैक पल्सर नं0 UP 65 BZ 9549 तथा चेचिस नं0- MD2A11CZ1FCB35736, हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट चेचिस नंबर MBLHA 10 EE 89A3109, हीरो स्प्लेंडर प्रो बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHA10A3EHD78623
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक शेषधर पांडेय, मो. जावेद सिद्दिकी, अमित सिंह, जितेन्द्र उपाध्याय, संन्तोष कुमार सिंह, बूटा सिंह आदि शामिल रहे।