fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

भाजपाजनों ने जयंती पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, कार्यालय परिसर में पौधारोपण

चंदौली। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर हुई। इस दौरान डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष और कौशांबी के प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भारतीय राजनीति से गहरा नाता हुआ करता था। ये अलग विचार धारा के लिए जाने जाते थे। हमेशा हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई। अनुच्छेद 370 का काफी विरोध भी किया था। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पश्चात पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अनिल तिवारी, शिवराज सिंह, जैनेंद्र कुमार, दिलीप सोनकर, भैरो गुप्ता, सुषमा गिरी, रवि शर्मा, जय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button