fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के पई गांव निवासी 18 वर्षीय युवक सुनील बिंद का शव बुधवार को बहोरा चंडेल रेलवे स्टेशन के पास झाडियों में मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पई गांव निवासी रामचंद्र बिंद का पुत्र सुनील पूना में एक निजी कंपनी मे कार्य करता था। विगत माह छुट्टी पर गांव आया था। परिजनों के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे सुनील घर वालों से बिना कुछ बताए कहीं चला गया। दोपहर तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। सुनील के मोबाइल पर संपर्क की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। दोपहर बाद सूचना मिली की गांव के पश्चिम तरफ रेलवे लाइन के किनारे झाडियों में सुनील का शव पडा है। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाए व्याप्त हैं।

Leave a Reply

Back to top button