fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क दुर्घटना में युवक की गई जान, सदमे में परिजन, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। बलुआ थाना के हसनपुर मारूफपुर गांव के समीप सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

मझिलेपुर गांव निवासी विनीत यादव सैदपुर-गाजीपुर में निजी नौकरी करता था। प्रतिदिन वह सुबह घर से गाजीपुर जाता था और देर रात को वापस लौटता था। सोमवार की देर वह सैदपुर से अपने घर मझिलेपुर वापस आ रहा था। उसी दौरान हसनपुर-मारूफपुर गांव के सामने मुख्य सड़क पर हादसे का शिकार हो गया।

 

उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना रहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मां द्रौपदी यादव, पत्नी सुवीणा यादव और पुत्रियों आकांक्षा और मीठी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Back to top button