चंदौली। विधानसभा चुनाव में सपा को हार का मुंह देखना पड़ा। इससे न सिर्फ पार्टी के नेता व प्रत्याशी मायूस हैं, बल्कि सपा समर्थक सदमे में हैं। ऐसा ही वाकया जिले के रेवसा गांव में सामने आया। सपा की हार से हताश गांव निवासी छात्र अजीत कुमार ने अपना शैक्षणिक सर्टिफिकेट जला दिया। बोला कि अब नौकरी व रोजगार मिलने की उम्मीद धूमिल हो गई है। ऐसे में इस सर्टिफिकेट का कोई काम नहीं। इसको लेकर लोगों में काफी चर्चा है।
अजीत सपा का समर्थक है। मतगणना से पहले उसे उम्मीद थी कि इस बार सपा जीतेगी और सरकार बनेगी। इसके बाद जिले में सेना भर्ती होगी। वहीं युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लेकिन उम्मीद के विपरीत सपा की बड़ी हार हुई। इससे युवक को सदमा लगा है। उसने अपना शैक्षणिक सर्टिफिकेट आग के हवाले कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।