fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय में अतिक्रमण के खिलाफ फिर गरजा बुल्डोजर, दो बड़े प्रतिष्ठानों पर जुर्माना

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बदस्तूर जारी है। मिनी महानगर मुगलसराय में कुछ दिन की मोहलत के बाद मंगलवार को एक बार फिर अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चला। कोतवाली से मां काली मंदिर के बीच कई निर्माण ध्वस्त किए गए। दो प्रमुख प्रतिष्ठानों रतनदीप ज्वेलर्स और परमार कंप्यूटर्स पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ अवैध निर्माण हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई।

भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पीडीडीयू नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण की जद में आए अवैध निर्माण तोड़ दिए गए। इस दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही। कुछ ने विरोध भी प्रकट किया लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली। कोतवाली से मां काली मंदिर के बीच कई निर्माण हटाए गए। कई बड़े प्रतिष्ठान भी अवैध निर्माण के दायरे में आए। इन्हीं में रतनदीप ज्वेलर्स और परमार कंप्यूटर से जुर्माना अदा करने के बाद अवैध निर्माण हटाने को 24 घंटे की मोहलत दी गई।

Back to top button