fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : जीएसटी की टीम ने चंधासी कोयला मंडी में की छापेमारी, 400 टन अवैध कोयला बरामद, 7.29 लाख जुर्माना वसूला

चंदौली। चंदासी कोयला मंडी में टैक्स चोरी कर लाए गए अवैध कोयले का कारोबार फल-फूल रहा है। जीएसटी एसआईबी की टीम की छापेमारी के दौरान इसकी बानगी देखने को मिली। टीम ने कोल मंडी स्थित एक फर्म से 400 टन अवैध कोयला बरामद किया। जरूरी कार्रवाई के बाद 7.29 लाख रुपये जुर्माना वसूला। छापेमारी से खलबली मची रही।

 

मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी स्थित कोल मंडी में चोरी व लिंकेज के कोयले का काला धंधा परवान चढ़ रहा है। लाख सख्ती के बावजूद अवैध कोयले की आवक लगातार जारी है। जीएसटी एसआईबी की पांच सदस्यीय टीम कोयला मंडी पहुंची। यहां एक व्यापारी के फर्म में छापेमारी की। इस दौरान दस्तावेजों से मिलान कर कोयले के स्टाक का सत्यापन किया गया। इसमें लगभग 400 टन कोयला का कोई रिकार्ड नहीं था। इस पर टीम ने व्यापारी पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी जेपी मौर्या ने बताया कि व्यापारी से सात लाख 29 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला किया गया है। अवैध कोयले के कारोबार पर विभाग की नजर है। इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Back to top button