
REPORTER: कार्तिकेय पांडेय
चंदौली। चकिया विधानसभा के गौड़िहार स्थित लक्ष्मी वाटिका लान में बुधवार को विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक हुई। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद तथा छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरोज पांडेय ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।
सरोज पांडेय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी कमर कस लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते रहंे। अभी कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री ने चंदौली जनपद को करोड़ांे की सौगात दी है। उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, निःशुल्क राशन वितरण योजना के तहत सभी गरीबों को लाभ दिलवाने का कार्य करें। वहीं कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का खुलेआम उल्लंघन भी देखने को मिला। मुख्य अतिथि सहित मंच पर बैठे पदाधिकारियों एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं लगाया था।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री तथा जिला चुनाव प्रभारी मीना चौबे, जिला महामंत्री, उमाशंकर सिंह, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार चकिया मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप ,चकिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष डॉ कुंदन गौड़, चंदौली पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, शहाबगंज मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह ,नौगढ़ मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी, चकिया मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, सुशील जायसवाल, रवि गुप्ता, युवा मोर्चा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल मौजूद रहे।