
चंदौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुगलसराय तहसील इकाई ने शुकवार को ग्रापए के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35 वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। बाबू बालेश्वर लाल को याद करते हुए विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
वाराणसी मंडल के मंडलध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक लड़ाई लड़ने का अभियान शुरु किया। इसके लिये उन्होंने सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए आठ अगस्त सन 1982 में इस संगठन की स्थापना की। उस समय विचारों के आदान-प्रदान का कोई माध्यम नहीं था ऐसे में उन्होंने पोस्टकार्ड के जरिए पत्रकारों को जोड़ने का काम किया। उनके अथक प्रयास से तैयार मंच आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपना परचम लहरा रहा है। तहसील अध्यक्ष आर.के तिवारी ने कहा कि कलम के सिपाहियों को सचेत रहते हुए निष्पक्ष रूप से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इसके पूर्व पत्रकारों और एसोसिएशन के सदस्यों ने संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री जय तिवारी ने किया। इस अवसर पर अखिलेश श्रीवास्तव, विनोद पाल, उमेश दुबे, धर्मेंद्र प्रजापति, प्रदीप शर्मा कुअंर संजय, अखिलेश सिंह, शशिकांत सिंह, आशीष जायसवाल, शेषमणि सिंह उपस्थित रहे।