fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : ईंट भट्ठा मालिकों व कोयला व्यापारियों पर 7.85 लाख रायल्टी और व्यापार कर बकाया, तहसील प्रशासन ने पकड़ाई नोटिस जमा नहीं किया तो होगी कार्रवाई

चंदौली। ईंट भट्ठा व कोयला के रायल्टी बकायेदारों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। ईंट भट्टा संचालकों व कोयला व्यापारियों पर 7.85 लाख रुपया रायल्टी व व्यापार कर बकाया है। गुरुवार को मुगलसराय तहसील प्रशासन की टीम रायल्टी बकायेदारों के यहां धमकी। इस दौरान बकायेदारों को नोटिस पकड़ाकर जल्द जमा कराने की चेतावनी दी। चेताया कि यदि शीघ्र रायल्टी जमा नहीं कराई तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

 

सात ईंठ भट्ठा संचालकों पर 7.10 लाख रुपये रायल्टी बकाया है। इसी प्रकार दो कोयला व्यापारियों ने लगभग 75 हजार रुपये व्यापार कर जमा नहीं कराया है। इस पर तहसील प्रशासन की टीम बकायेदारों के यहां धमकी। बकायेदारों को बकाया धनराशि जमा कराने के लिए नोटिस दी। चेताया कि शीघ्र बकाया धनराशि जमां करा दें, वरना प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, अखिलेश कुमार मिश्र, दयाराम, मदन मुरारी लाल, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र पासवान, रामदुलार यादव आदि रहे।

Back to top button