fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः यात्रा में न होना पड़े परेशान, इसलिए जान लीजिए छठ पर्व के दृष्टिगत चंदौली पुलिस का डायवर्जन प्लान

चंदौली। छठ पर्व पर यात्रा करने वालों के लिए खबर बेहद खास है। सुगम यातायात को पुलिस ने डायवर्जन प्लान किया है, जिसके तहत वाहनों का आवागमन होगा। हालांकि मरीज लेकर जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन नियम लागू नहीं होगा।

ये है डायवर्जन प्लान

आलमपुर तिराहा डायवर्जन- चंदौली से आने वाले सभी वाहन जिन्हें वाराणसी जाना है, उन्हें आलमपुर अंडरपास से एनएच-2 से कटरिया से रामनगर होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा।

अलीनगर-सकलडीहा तिराहा डायवर्जन- सकलडीहा से आने वाले वाहन जिन्हें क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से होते हुए वाराणसी जाना है उन्हें अलीनगर-सकलडीहा तिराहे से डायवर्ट करते हुए आलमपुर अंडरपास से एनएच-2 से कटरिया से रामनगर होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा।

चकिया तिराहा डायवर्जन- चंदौली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिन्हें वाराणसी जाना है उन्हें डायवर्ट करके गोधना चौराहा होते हुए एचएन-2 से रामनगर सामने घाट होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा।

गोधना तिराहा बैरियर- गोधना तिराहे से चकिया तिराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

भूपौली स्टैंड बैरियर- चहनियां-भूपौली से आने वाले समस्त वाहनों का कस्बे में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

दुल्हन पैलेस के सामने बैरियर- क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें वाराणसी की तरफ जाना है उनको दामोदरदास पोखरे की तरफ जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।

आईपी माल के सामने बैरियर- वाराणसी से आने वाले वाहन जिन्हें क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उनका प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

पड़ाव चौराहा डायवर्जन- पड़ाव चौराहे से समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें चंदौली या उसके आगे की यात्रा करनी है, उन्हें रामनगर कटरिया होते हुए चंदौली या उसके आगे जाने हेतु डायवर्ट किया जाएगा। ऑटो/ ई-रिक्शा जिनपर ट्रेन पकड़ने वाले यात्री जिन्हें पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से ट्रेन पकड़ना है उन्हें सिर्फ आईपी माल तक जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। ट्रेन पकड़ने वाले समय से पहले निकलें।

दामोदर दास पोखरा डायवर्जन- समस्त प्रकार के वाहनों को पूर्ण रूप से दामोदर पोखरे की तरफ जाना प्रतिबंधित किया जाएगा।

लंका मैदान डायवर्जन-वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहन को लंका मैदान पर ही पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा और हल्के वाहन जिन्हें वाराणसी जाना है रामनगर सामनेघाट होते हुए वाराणसी की तरफ जाएंगे। पड़ाव और क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्यायनगर जाने वाले वाहनों को आईपी माल तक जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

चंधासी मंडी- चंधासी मंडी से 30 अक्तूबर दोपहर 12.00 बजे से अग्रिम आदेश तक ट्रकों का संचालन नही होगा और ना ही कोई ट्रक सड़क पर खड़ा होगा। इसी प्रकार दिनांक-31 अक्तूबर प्रातः 03.00 बजे से छठ पूजा समाप्ति तक ट्रकों का संचालन नहीं होगा।

नो वेहिकल जोन

दामोदरदास पोखरे से 100 मीटर पूरब और 100 मीटर पश्चिम नो वेहिकल जोन रहेगा, इसमें किसी भी प्रकार के वाहन न तो आएंगे और ना ही पार्क होंगे पुलिस का समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि कृपया नो वेहिकल जोन में पैदल जाएं। इसके अलावा चकिया तिराहे से सिटी स्टैंड तक नो वेहिकल जोन रहेगा, इसमें किसी भी प्रकार के वाहन न तो आएंगे और ना ही पार्क होंगे।

Back to top button