चंदौली। भाजपा एक बार फिर पिछले विधानसभा चुनाव की कामयाबी दोहराने की ओर बढ़ रही है। सैयदराजा, मुगलसराय व चकिया में पार्टी प्रत्याशियों ने निर्णायक बढ़त ले ली है। सकलडीहा में साइकिल की रफ्तार तेज दिख रही। ऐसे में भाजपा के कब्जे में रहीं तीनों सीटों पर एक बार फिर कमल खिलने की उम्मीद जग गई है।
विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने जिले की मुगलसराय, सैयदराजा व चकिया विधानसभा सीटों से जीत हासिल की थी। सैयदराजा से सुशील सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे। वहीं चकिया से शारदा प्रसाद तो मुगलसराय से साधना सिंह चुनी गई थीं। इस विधानसभा चुनाव की मतगणना में तीनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंदियों पर बढ़त ले ली है। सैयदराजा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह 29वें राउंड की मतगणना तक सपा उम्मीदवार से लगभग 11 हजार वोटों की बढ़त ले ली है। इसी तरह मुगलसराय में भाजपा प्रत्याशी भी सपा उम्मीदवार से लगभग 11 हजार वोटों से आगे हैं। चकिया में भाजपा ने सात हजार वोटों की बढ़त ले रखी है। जैसे-जैसे मतगणना का क्रम बढ़ रहा है। वैसे-वैसे मतों का अंतर भी बढ़ता जा रहा है।
भाजपा ने नए चेहरों पर लगाया था दाव
भाजपा ने टिकट वितरण के दौरान चकिया व मुगलसराय से इस बार नए चेहरों को मौका दिया था। मुगलसराय से विधायक साधना सिंह का टिकट काटकर रमेश जायसवाल तो चकिया से शारदा प्रसाद के स्थान पर संघ से जुड़े रहे कैलाश खरवार को प्रत्याशी बनाया था। मतगणना के अब तक रूझान के अनुसार पार्टी का दाव फिट बैठता दिख रहा है।