तरुण भार्गव
चंदौली। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक नगर पंचायत चकिया के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 स्थित बाबा निर्भय दास हनुमान जी मंदिर के पर संपन्न हुई। इसमें निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनी।
चुनाव के लिए वार्ड नंबर पांच के प्रभारी बनाए गए सरजू सिंह सहित प्रभारियों द्वारा नगर पंचायत चुनाव में जीत को लेकर डोर टू डोर संपर्क कर सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया गया। महिला मोर्चा की दिव्या जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने निकाय चुनाव में जीत के लिए नियुक्त किए गए प्रभारियों द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क कर सरकार की नीतियों का प्रचार करने तथा लाभार्थियों द्वारा फीडबैक लेने की बात कहीं गई। वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेम नारायण सिंह ने जीत के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार करने की बात कही। प्रभारी ने नगर पंचायत चकिया में भाजपा द्वारा 20 सालों से नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष पद का चुनाव ना जीत पाने का अफसोस जताते हुए इस बार पूरे जोर-शोर से तैयारी करने की बात कही। जिला मंत्री सुशील पांडेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामदुलारे, सुनील जायसवाल, दिव्या जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार जयसवाल, सभासद राजकुमार गुप्ता, कैलाश प्रसाद जायसवाल, ज्ञानमती गिरी व बसंती देवी आदि रहीं।