fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः डीजे वाली गाड़ी में भिड़ गया बाइक सवार, सात साल के मासूम की मौत से मचा कोहराम

संवाददाताः तौसीफ खान

चंदौली। खहाबगंज ब्लाक के इलिया थाना अंतर्गत जंगलपुर पावर हाउस के समीप मंगलवार की देर रात बाइक सवार सड़क किनारे खड़े डीजे वाहन में भिड़ गया। दुर्घटना में बाइक पर बैठे सात साल के मासूम की मौत हो गई। बारातियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार राज्य के चांद निवासी राजेश पासवान शहाबगंज क्षेत्र के बड़ौरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। मंगलवार की रात को अपने सात वर्ष के पुत्र राहुल को लेकर वापस लौट रहा था। जंगलपुर पावर हाउस के पास बाराती डीजे वाहन के साथ सड़क किनारे रुके थे। राजेश पीछे से डीजे वाहन से भिड़ गया। पिता-पुत्र दोनों गिर पड़े। बारातियों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन से जिला अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।

Back to top button