
चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में मतदान कार्मिकों के डेटा का रेंडमाइजेशन किया गया। जिले के 213 क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रेक्षक बूथों पर निगरानी करेंगे। 1865 पोलिंग पार्टियों का गठन करते हुए 7460 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 925 मतदान केंद्र व 1694 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी के साथ चार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 10 फीसद मतदान कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से चिह्नित 213 क्रिटिकल बूथों पर प्रशासन की नजर रहेगी। इसके लिए 234 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। इसमें 10 फीसद को रिजर्व में रखा जाएगा। रेंडमाइजेशन का कार्य प्रेक्षकगण के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान सीडीओ व प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहम्मद सोराका, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य रहे।
मुगलसराय में 452 बूथों के लिए 498 पोलिंग पार्टी
मुगलसराय विधानसभा में 452 बूथ बनाए गए हैं। इस पर मतदान कराने के लिए 498 पोलिंग पार्टी गठित की गई है। इसी तरह विधानसभा सकलडीहा में 389 बूथों के लिए रिजर्व सहित कुल 498 पोलिंग पार्टी की तैनाती हुई है। विधानसभा सैयदराजा में 393 बूथों के लिए रिजर्व सहित कुल 433 पोलिंग पार्टी व विधानसभा चकिया में 460 बूथों के लिए रिजर्व सहित कुल 506 पोलिंग पार्टियों की तैनाती की गई है।