
चंदौली। न जाने क्या सूझी कि 16 वर्षीय किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना से परिजन परिजन सदमे में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बलुआ थाना क्षेत्र के अमलाई गांव की है। अमलाई गांव के सुरेंद्र यादव की पुत्री शालिनी यादव 16 वर्ष रविवार को घर के पास स्थित कुएं में कूद पड़ी। जब तक परिजनों व ग्रामीणों को पता चला पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। किशोरी ने किन वजहों से आत्मघाती कदम उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है।