fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: चंदौली में एक साथ बीमार हो गए आठ दारोगा, निरस्त हो गया तबादला, दो दर्जन निरीक्षक, उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला

चंदौली। एसपी डा. अनिल कुमार ने चार निरीक्षक और 13 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जबकि आठ दारोगाओं का पिछले दिनों किया गया तबादला स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया है। निरस्त तबादलों को लेकर महकमे में खूब चर्चा है। एक साथ आठ उप निरीक्षक बीमार हो गए यह बात आसानी से गले के नीचे नहीं उतर पा रही।

 

कुछ दिन पहले ही उप निरीक्षक नईमुद्दीन को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, कमलेश सिंह को अलीनगर, एनुद्दीन को अलीनगर, व्यास सिंह को सैयदराजा, रामनरेश सिंह को इलिया, जय कुमार शुक्ला को सकलडीहा, महेंद्र नाथ दूबे को शहाबगंज और अवधेश नारायण को बबुरी से चौकी प्रभारी नईबाजार के पद स्थानांतरित किया गया था। एसपी ने शनिवार की देर रात दो दर्जन निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। उक्त सभी उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया गया।
ये रही तबादला सूची

 

Back to top button