fbpx
वाराणसी

वाराणसी : बाइक से घर लौट रहा था युवक, ट्रक की चपेट में आने से मौत

वाराणसी। बाइक से घर लौटते वक्त चौबेपुर निवासी एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक के धक्के से युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी के मदद से ट्रक को ढूंढ रही है।

जानकारी के अनुसार, चौबेपुर निवासी कंचन चौबे के पुत्र निलेश चौबे (22) बीती रात करीब एक बजे वाराणसी से चौबेपुर बाइक से अपने घर लौट लौट रहा था। तभी संदहां चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी।

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। निलेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, और दो बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।

 

Back to top button