fbpx
बलियाराजनीतिराज्य/जिला

डीएम कार्यालय में अधिकारियों के सामने भिड़ गए भाजपा सांसद व विधायक, कराई किरकिरी

 

बलिया। बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में अधिकारियों के सामने ही एक दूसरे से भिड़ गए। बैठक में समर्थकों को शामिल करने की बात पर दोनों उलझे और एक दूसरे की लानत-मलानत कर डाली। नाराज विधायक ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। समर्थक भी हो हल्ला मचाने लगे तो पुलिस को आगे आना पड़ा। विधायक समर्थकों को कलेक्ट्रेट से बाहर कर दिया गया। हंगामे के चलते मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी बैठक छोड़ चले गए। घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इससे भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी की छवि भी खराब हुई है।
जिले के विकास को लेकर आयोजित दिशा की बैठक में सांसद विरेंद्र मस्त और विधायक सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे। समर्थकों को बैठक में शामिल करने की बात पर दोनों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विधायक समर्थकों की संख्या अधिक थी। पुलिस ने सभी को कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद समर्थक बाहर से ही नारेबाजी करने लगे। समर्थकों को निकाले जाने से नाराज विधायक ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने डीएम को भी आड़े हाथ लिया। कहा सांसद डीएम के साथ मिलकर मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने सांसद पर पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने भी पलटवार करते हुए कहा कि विधायक अधिकारियों पर दबाव बनाकर गलत काम कराना चाहते हैं। कहा उन्हें पार्टी के आंतरित लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है। वे कांग्रेस, बसपा आदि कई पार्टियों में रहे चुके हैं। डीएम श्रीहरिप्रताप शाही और एसपी डा. विपिन ताडा ने मामले को संभालने का भरसर प्रयास किया। लेकिन महत्वपूर्ण बैठक हंगामे ही भेंट चढ़ गई।

 

Leave a Reply

Back to top button