fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : शिव बारात में फूहड़ गाना बजाने से रोकने पर मारपीट, पुलिस की जांच में आया जातिगत एंगल, पुलिस की पांच टीमें लगीं

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर पर जा रही शिव बारात में फूहड़ गाना बजाने से रोकने पर मनबढ़ युवकों ने तेनुवट गांव के युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर छानबीन कर रही है। पुलिस जांच में मारपीट के पीछे जातिगत भावना सामने आ रही है। पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं।

 

चतुर्भुतपुर गांव स्थित कालेश्वर मंदिर पर जा रही शिव बारात में फूहड़ गाने बजाए जा रहे थे। तेनुवट गांव निवासी मनीष पांडेय व देवाशीष पांडेय ने इसका विरोध किया। इस पर शिव बारात में शामिल लल्लू यादव और रवि यादव की ओऱ से मारपीट की गई। मारपीटकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा भेजकर उपचार कराया। देवाशीष पांडे की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवाशीष को सर में चोट लगी है, उन्हें अचेतावस्था में रेफर किया गया। परिजनों ने सकलडीहा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि शिवबारात में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है। इसमें जातिगत भावना की वजह से मारपीट की भी बात सामने आ रही है। पांच टीमें लगाई गई हैं।

Back to top button