
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी अतुल यादव (18) का शव मंगलवार को घर में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना से घर में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को ले जाने से मना कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने और जांच के आश्वासन पर परिजन मान गए। एक मामला यह भी सामने आ रहा है कि युवक गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था। सोमवार को वह प्रेमिका से मिलने गया तो लड़की के घर वालों ने उसकी पिटाई कर दी। इसी बात से क्षुब्ध युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
मृतक के पिता रमेश यादव ने बताया कि अतुल सोमवार की रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब नहीं जगा तो परिजन उसे जगाने गए। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो घर के लोगों ने खिड़की से कमरे में झांका। अंदर पंखे की कुंड़ी के सहारे उसका शव लटकता मिला। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद मारूफपुर चैकी प्रभारी प्रशांत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलवाकर शव को कब्जे को नीचे उतरवाया। परिजनों का आरोप है कि अतुल की हत्या की गई है या इसके लिए उकसाया गया है। बहरहाल परिजनों को समझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।