fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली का आडियो वायरल, सीओ, टीआई व विधायक का नाम

चंदौली। योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीति कैसे परवान चढ़े। भ्रष्टाचार के खेल में नौकरशाह से लेकर जनप्रतिनिधि तक शामिल हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक ट्रक मालिक की बातचीत का वायरल आडियो इसकी पुष्टि कर रहा है। ओवरलोड ट्रक सड़कों की जान निकाल दे रहे हैं और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने में सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है लेकिन अवैध वसूली और ओवरलोडिंग के खेल में शामिल खिलाड़ी जमकर मुनाफा बना रहे हैं।

ट्रकों के इस कदम वसूली हो रही है कि मालिक भी आजिज आ गए हैं। वायरल आडियो में बलुआ, अलीनगर पुलिस के अलावा टीआई और बीजेपी के एक विधायक का नाम लिया जा रहा है।
आडियो में वाहन स्वामी बता रहा है कि अलीनगर में थानाध्यक्ष, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और सीओ के नाम पर 15 सौ से 35 सौ रुपये लिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त सकलडीहा, बलुआ थाना और मारुफपुर चाौकी पर भी पैसा जाता है। जो बंधी-बंधाई रकम नहीं देते हैं उन्हें ही कार्रवाई के नाम पर बंद किया जाता है। (पूर्वांचल टाइम्स वायरल आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है )

Leave a Reply

Back to top button