
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया नगर स्थित रोडवेज बस डिपो के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। शासन से बजट मिलने के बाद जीर्णोद्धार का काम शुरू करा दिया गया है। रोडवेज भवन की मरम्मत, साफ-सफाई, शौचालय, बाउंड्री वॉल की मरम्मत सहित रंग-रोगन और वायरिंग का कार्य होना है। भवन की मरम्मत के बाद कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी, जिससे चकिया तहसील क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
रोडवेज डिपो की मरम्मत की लगातार मांग की जा रही थी। जिसके बाद शासन द्वारा रोडवेज भवन के मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह के शासनकाल में यात्रियों को रोडवेज का भरपूर लाभ मिलता था। सरकार बदलने के साथ डिपो की बदहाली भी शुरू हो गई। लोग प्राइवेट वाहनों से यात्रा करने को विवश हो गए। बहरहाल देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर शासन से बजट मिलने के बाद कार्य शुरू करा दिया गया है। नगर पंचायत चकिया के अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम की देखरेख में नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा रोडवेज परिसर में साफ-सफाई आदि का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही यात्री सुविधाओं से युक्त रोडवेज भवन आम जनमानस की सुविधा के लिए सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।