fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सुपरवाइजर की हो रही सराहना, रेल यात्री का गिरा हुआ पैसा लौटाया

चंदौली । एक बुजुर्ग रेल यात्री के 7000 रुपये गिरने पर रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात सुपरवाइजर सुनील कुमार सिंह ने उसकी रकम वापिस करने में मदद की। यह घटना डीडीयू रेलवे स्टेशन पर हुई। पश्चिम बंगाल निवासी साधन मजूमदार, जो प्रयागराज से हावड़ा जाने के लिए टिकट लेकर आए थे, ट्रेन छूटने के बाद दूसरी ट्रेन के लिए फार्म भरने आए थे। इस दौरान उनके 7000 रुपये गिर गए, जिसे अन्य यात्रियों ने देखा।

काउंटर पर सीआरएस सुनील सिंह ने बताया कि जब भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें हावड़ा का दूसरा टिकट लेने का सुझाव दिया गया था, उसी दौरान उनका पैसा गिर गया। इसके बाद, यात्रियों ने सूचना दी कि एक बुजुर्ग का पैसा गिर गया है। सुनील कुमार सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों की मदद से रिजर्वेशन फार्म का पता लगाया और माइक द्वारा सूचना प्रसारित कर साधन मजूमदार को काउंटर पर बुलाया।

साधन मजूमदार का पैसा बिना किसी समस्या के वापस कर दिया गया, जिससे उनकी परेशानियों का समाधान हो गया। इस नेक कार्य के लिए सुनील कुमार सिंह की सराहना की जा रही है।

Back to top button