fbpx
वाराणसी

सेंट मेरी चर्च की गेट जबरदस्ती खोलकर अंदर घुसे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता, दीवार पर लिखे विवादित स्लोगन को हफ्ते भर में हटाने का दिया अल्टीमेटम

वाराणसी। हिन्दू युवा शक्ति के कुछ कार्यकर्ता मंगलवार को कैंटोमेंट स्थित सेंच मेरी चर्च की गेट जबरदस्ती खोलकर अंदर घुस गए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चर्च की दीवार पर हिन्दू धर्म विरोधी स्लोगन जानबूझकर लिखा हुआ है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि हफ्ते भर के अंदर इसे नहीं हटाया गया तो वो बड़ा पर्दशन करेंग। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा कर वापस भेज दिया गया।

हिन्दू युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि चर्च की दीवारों पर साफ साफ हिन्दू विरोधी स्लोगन लिखे हुए हैं। कहा कि मामला न्यायलय में है, इसलिए जब तक न्यायलय का आदेश नहीं आ जाता और उन स्लोगन को प्रमाणित नहीं किया जाता तब तक उसे न लिखा जाए।

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की हफ्ते भर के अंदर अगर स्लोगन को नहीं हटाया गया तो सभी कार्यकर्ता चर्च के सामने ही बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसीपी अतुल त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और कोर्ट में मामले के होने का हवाला देकर कार्यकर्ताओ को शांत कराया।

एसीपी ने बताया कि चर्च के पादरी और हिन्दू युवा शक्ति संगठन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई है। कुछ सूत्रों से ये संज्ञान में आया है कि इस मामले में एक परिवाद भी दाखिल किया गया है। प्रकरण अभी न्यायलय में है इसलिए न्यायलय का जो भी फैसला होगा उस पर अमल किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को समझाकर वापस भेज दिया गया है।

Back to top button