
संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में फतह हासिल करने के बाद ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा दमदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। ब्लाक प्रमुख चुनाव नामांक की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। चंदौली में चार ब्लाकों में भाजपा उम्मीदवारों के मुकाबले किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। इस तरह चकिया, शहाबगंज, नौगढ़ और धानापुर ब्लाक में निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इन ब्लाकों में केवल जीत की औपचारिक घोषणा ही बाकी है।
भाजपा का दावा है कि जिले के सभी नौ ब्लाकों में प्रमुख पद के चुनाव में जीत दर्ज करेगी। बीजेपी ने आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि नियामताबाद ब्लाक में सहयोगी पार्टी अपना दल से नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं। बहरहाल चार ब्लाकों चकिया, शहाबगंज, नौगढ़ और धानापुर से एक मात्र नामांकन होने के कारण यहां प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। चकिया ब्लाक के शंभूनाथ, शहाबगंज से गीता देवी, नौगढ़ से प्रेमा देवी और धानापुर से अजय सिंह की जीत पक्की है। इन उम्मीदवारों ने ब्लाक मुख्यालयों पर आरओ के समक्ष अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि विरोध में किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा।