fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः भरभरा कर गिर पड़ी मिट्टी की दीवार, मलबे में दब कर युवक की मौत, भाजपा नेता पहुंचे घर

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में मकान की नींव खोदते वक्त कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे में दब कर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कठौरी गांव निवासी 25 वर्षीय आजाद बिंद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए धन आवंटित हुआ था। आवास के लिए नींव खोदते वक्त समीप की कच्ची दीवार आजाद पर भरभरा कर गिर गई और वह मलबे में दब गया। लोगों ने उसे बाहर निकाला और उसे गोधना स्थित निजी हॉस्पिटल में लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते मंे ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, कानूनगो जय प्रकाश सिंह, लेखपाल रामप्यारे ने मौका मुआयना कर शासन से आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने जाना हाल
घटना की जानकारी होते ही पूर्व जिलाध्यक्ष और किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह कठौरी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Back to top button