चंदौली। कहने में कोई गुरेज नहीं कि चंदौली में सड़कों की हालत खस्ता है। बजट के अभाव में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही। इसका खामियाजा जनपदवासियों को भुगतना पड़ा रहा है। फिलहाल राहत भरी खबर यह कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के प्रयास से जिले के कुछ प्रमुख मार्गों को दुरुस्त करने को शासन स्तर से स्वीकृति और धन प्राप्त हो चुका है। तकरीबन 88 करोड़ रुपये से एक दर्जन सड़कों को सुधारा जाएगा।
त्वरित विकास योजना के तहत जिले की आठ सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 20.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द ही सड़कों के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त अलीनगर वाया सकलडीहा मार्ग के लिए 18.74 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। सकलडीहा, कमालपुर वाया अमड़ा मार्ग के लिए शासन ने 41.01 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी है। इस मार्ग पर काम शुरू भी करा दिया गया है। साथ ही मुगलसराय वाया चकिया मार्ग का साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। सकलडीहा बाजार की सड़क भी तीन करोड़ 75 लाख रुपये से ठीक कराई जाएगी। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड डीपी सिंह ने बताया कि जिन सड़कों के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है और धन मिल गया है उनको इीक कराने का काम शुरू करा दिया गया है। जबकि कुछ मार्गों पर बरसात के चलते अवरुद्ध कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा।
1 minute read