
चंदौली। कुशल कामगारों व तकनीकी रूप से सक्षम लोगों के लिए खाड़ी देशों में नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। दुबई, शारजाह, सउदी अरब आदि देशों में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की जरूरत है। युवाओं को मोटी तनख्वाह मिलेगी। वहीं मुफ्त आवास भी मिलेगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने के लिए भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर (SIC), वाराणसी के माध्यम से विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा। विदेश में रोजगार के विभिन्न अवसर हैं। जिसमें आकर्षक वेतन, मुफ्त आवास, ट्रांसपोर्ट एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रीशियन फिटर, हेल्पर, क्लिनर, माली, एसी टेक्निशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राईवर आदि जाब रोल्स की मांग है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दसवीं पास व आईटीआई या डिप्लोमा है। सम्बन्धित जाब रोल्स में तीन से पांच वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए, वे आवेदन कर सकते हैं। ऐसे युवा जिनके पास पासपोर्ट है, उन्हें आवेदन में वरीयता दी जाएगी। विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों की एक प्री-काउंसलिंग SIIC वाराणसी टीम की ओर से की जाएगी। इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवार अपनी सीवी के साथ 21 दिसंबर को राजकीय आईटीआई कालेज रेवसा में संपर्क कर सकते हैं। कालेज में सुबह साढ़े दस बजे से प्री-काउंसलिंग होगी।