गाजीपुर। पंचायत चुनाव मतदान से ठीक पहले और मतदान के दौरान जिला हिंसा की आंच में झुलसता रहा। पहले सादात थाना क्षेत्र के गौरा गांव में बुधवार की देर रात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी पुत्र को गोली मार कर घायल कर दिया। इसके बाद दो पक्ष और समर्थक आमने-सामने आए तो जमकर बवाल मचा। पूर्व प्रधान का घर सहित ट्रैक्टर और स्कार्पियो फूंक दी गई। बहरहाल मामल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुरुवार को मतदान के दौरान बिरनो थाना क्षेत्र केे नसरतपुर ग्राम पंचायत के बूथ के बाहर जमा भीड़ को हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में एक्शन में आई पुलिस ने लाठी भांजकर अराजकतत्वों को भगाया। मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि नसरतपुर ग्राम पंचायत के बूथ पर लोग कहासुनी कर रहे हैं। बिरनो थानाध्यक्ष टीम के साथ पहुंचे और भीड़ को हटाने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया। पथराव में थाना प्रभारी, दो दारोगा रोहित राज यादव, रामअशीष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। लाठी भांजकर अराजकतत्वों को खदेड़ा गया, जबकि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।