
वाराणसी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के 33 हजार से ज्यादा किसानों को कृषि मंत्री ने शनिवार को बड़ी खुशखबरी दी है। किसानों का 190 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया है। वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि किसानों का बकाया बिल भी माफ किया जाएगा। इसके अलावा नलकूप का बिल बकाया होने के बाद भी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
सर्किट हाउस में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री ने बताया कि किसानो को 50 फिसदी अनुदान पर बिजली मुहैया कराई जा रही है। कृषि मंत्री ने आगे कहा- 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद कैबिनेट में किसानों की कर्ज माफी का निर्णय लिया गया था। इसके तहत लाखों किसानों के कर्ज माफ हुए थे। उस दौरान किन्ही कारणों से छूट गए 33,408 किसानों के भी 190 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने दावा किया कि तिलहन उत्पादन आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। किसानों को हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। प्रदेश में यूरिया और डीएपी की कमी नहीं है। कृषि मंत्री ने कहा – आने वाले दिनों में मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सबसे अधिक दरों पर तय किया जा रहा है। मकर संक्रांति के बाद इसकी नीति तैयार की जाएगी।
बता दें, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में ‘सुफलाम’ इंटरनेशनल कांफ्रेंस की शुरुआत हुई है। तीन दिन के इस सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया है। 7-9 जनवरी तक यह कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन और कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी सभागार में होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Click Here, Follow our Facebook page for more news update.