fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः तीन दिन से गायब युवती का आम के पेड़ से लटकता मिला शव

चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाटाड़ गांव में शुक्रवार को आम के पेड़ से युवती का लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के छोटे भाई ने देखा तो शोर मचाते हुए परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के अनुसार युवती तीन दिन पहले बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो गुरुवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी होने के बाद चाौकी प्रभारी मझगांवा भैरवनाथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की सही वजह का पता लगा रही है।
बरवाटाड़ गांव निवासी युवती तीन दिन पहले अचानक गायब हो गई। चिंतित परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को मृतका का छोटा भाई आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा तो बहन का फंदे से लटकता शव देखकर सन्न रह गया। रोता-बिलखता शोर मचाता घर की ओर भागा और परिजनों को जानकारी दी।

Leave a Reply

Back to top button