fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

कोरोना ने बढ़ाई चिंता, चंदौली में मिले इतने पाजिटिव केस, विदेशी अप्रवासी कोरोना संक्रमित

चंदौली। कुछ दिनों की खामोशी के बाद कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। वैसे लोगों की लापरवाही भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। चंदौली में विदेशी अप्रवासी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में एल-टू अस्पताल को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। जबकि जिले में प्राप्त कोरोना कोरोना परिणामों में पांच की रिेपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों में पीडीडीयू नगर के दो और तीन लोग बरहनी ब्लाक के रहने वाले हैं। एक व्यक्ति स्वास्थ होकर घर लौट आया। 18 मार्च को विदेश से आए धानापुर ब्लाक के बरहन गांव निवासी प्रवासी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमण के फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सप्ताह में छह दिन टीकाकरण की योजना बनाई है।

Leave a Reply

Back to top button