
चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय में बुधवार को गहमा-गहमी और हंगामे के बीच छात्र संघ चुनाव मतदान संपन्न हुआ। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और अपने निर्धारित समय दो बजे तक चला। कुल तकरीबन 18 सौ यानी 52 फीसद छात्र मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह 32 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में कैद हो गई। अपराह्न तीन बजे से मतगणना मतगणना का कार्य भी शुरू हो गया है।
चुनाव में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कुल 6 बूथ बनाए गए थे। चार बूथ छात्रों के लिए और दो बूथ छात्राओं के लिए रिजर्व थे। महाविद्यालय परिसर से लेकर प्रवेश द्वार तक प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था चाक-चैबंद रही। पीएसी की दो टुकड़ी के अलावा कई थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। देर शाम तक परिणाम घोषित कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। मतदान को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। काफी गहमा-गहमी भी रही।