fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : स्कूल वाहनों में फॉग लाइट व रिफ्लेक्शन टेप जरूरी, वरना परिवहन विभाग भेजेगा नोटिस

चंदौली। सर्दी व कोहरा के मौसम में स्कूली वाहनों को अपडेट कराने के लिए जिला प्रशासन व परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में एडीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों व स्कूल संचालकों की बैठक हुई। इसमें वाहनों को अपडेट करने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्कूल संचालकों को हिदायत दी कि जाड़े में कोहरा को देखते हुए फॉग लाइट (Fog Light) व रिफ्लेक्शन टेप (Reflection tape) जरूर लगाएं। इसके अलावा मानक के अनुरूप फिटनेस सही होना चाहिए।

 

विद्यालय प्रबन्धन को अवैध डग्गामार व प्राईवेट वाहनों से विद्यार्थियों के परिवहन के संबंध में निर्देशित किया गया। जो वाहन विद्यालयीय सुरक्षात्मक मानकों को पूरा नहीं करते हैं, उनसे विद्यार्थियों का परिवहन न किया जाए। यदि विद्यालय में प्राईवेट वाहनों से विद्यार्थियों का परिवहन होता हो तो इन वाहनों के पंजीयन संख्या, ड्राईवर का नाम, मोबाईल नम्बर की सूची उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय चन्दौली को उपलब्ध कराएं। समस्त स्कूली वाहनों में वर्तमान शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत आवश्यक फॉग लाईट एवं रिफ्टलेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाया जाए। साथ ही स्कूल प्रबंधन का एक परिचालक भी नियुक्त किया जाए, जो बच्चों को सुरक्षित उतारने- चढ़ाने में सहायता करे। बैठक में स्कूल प्रबंधन से जुड़े कर्मी व अधिकारी रहे।

Back to top button