चंदौली। मौसम ने अचानक अंगड़ाई लेकर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़े अन्नदाताओं को राहत पहुंचा सकते हैं। कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की रात में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। सामान्य से तेज गति से हवा चलने की संभावना है। छोड़ी चमक और गरज के भी आसार हैं। लेकिन मौसम से कुछ अधिक नुकसान नहीं होने वाला है। शनिवार को आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं। लेकिन मौसम में किसी तरह का अप्रत्याशित बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। किसानों को सलाह कि चमक से बचें और पशुओं को सुक्षित स्थान पर बांधें।
1 minute read