
चंदौली। चकिया तहसील के गढ़वा में 18 सूत्री मांगों को लेकर 17 जनवरी से चल रहा बेमियादी धरना सातवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने एसडीएम पर वार्ता टालने का आरोप लगाया। चेताया कि जब तक समस्या का हल नहीं निकाला गया, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
भाकपा (माले) जिला स्थाई समिति सदस्य तथा चकिया ब्लाक सचिव कामरेड विजयी राम ने कहा कि शिकारगंज क्षेत्र के तमाम मजदूर किसान के सवालों को लेकर धरना चल रहा है। 19 जनवरी को उपजिलाधिकारी आए थे और आज के दिन अपने कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से वार्ता को टाल दी, वार्ता क्यों टाली गई। इस पर कोई ठोस जवाब देने को उपजिलाधिकारी तैयार नहीं है। माले नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस आंदोलन को पूरे शिकारगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सेक्टर नंबर तीन के तमाम गांव तक ले जाएंगे। आने वाले समय में क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर के आंदोलन को और तीखा करेंगे। जिस तरीके से रानी के जीत जाने की अफवाह फैलाकर दबंग ताकतें बैराठ फार्म की जमीन को जोत रही हैं, यह अत्यंत निंदनीय है। कन्हैया राम, प्रेमा चौहान, विक्रमा चौहान, गिरजा चौहान, देवकी चौहान, मौला देवी, बदामी देवी, कलावती देवी, संतरा देवी, सुनीता चौहान, किरन चौहान, संतरा देवी, रमवंती देवी, अनिता देवी, जियाछी देवी, सूखा देवी, दौला देवी आदि उपस्थित थे।