
चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका की गुरुवार को आयोजित बजट की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभागार में गेट पर ताला जड़ा होने से भड़के सभासदों ने हंगामा करते हुए मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। इससे माहौल गरमा गया।
गुरुवार को नगर पालिका के जनप्रतिनिधि बोर्ड की बजट की बैठक सुबह 11 बजे से होने वाली थी। इसके लिए सभासद पहुंच गए और कक्ष में बैठकर आपसी मंत्रणा कर रहे थे। इसके बाद जब सभागार पहुंचे तो गेट पर ताला जड़ा मिला। यह देख सभासद भड़क गए और हंगामा करने लगे।
सभासद मीटिंग का बहिष्कार करते हुए सड़क पर आ गए। दुर्व्यवस्था का आरोप लगाते हुए ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभासद शैलेंद्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, महेंद्र पटेल, सुनील विश्वकर्मा, वंशनारायण चौहान, वकार जाहिद, संतोष, आरती यादव आदि मौजूद रहे।