fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः सपा समर्थकों ने शराब व पैसा बांटने के आरोप में व्यक्ति को पकड़कर पीटा, मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक की पुलिस से नोंकझोक

चंदौली। पुलिस सुस्त पड़ी है और ग्रामीण कानून हाथ में ले रहे हैं। सैयदराजा थाना अंतर्गत बनसिंगपुर गांव में रविवार की देर शाम ग्रामीणों और सपा समर्थकों ने शराब और पैसा बांटने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही सैयदराजा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू भी पहुंच गए। इस दौरान पूर्व विधायक की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोक भी हुई। मनोज डब्लू ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
बनसिंगपुर गांव में ग्रामीणों और सपा कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोप है कि वह मतदाताओं को पैसे और शराब बांट रहा था। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मनोज सिंह भी पहुंच गए। व्यक्ति की बाइक की डिग्गी के एक डायरी मिली जिसपर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी की फोटो चस्पा थी और किसे कितना पैसा देना है इसका जिक्र था। इस बीच लोगों ने व्यक्ति की जमकर पिटाई की कर दी। पुलिस पहुंची तो विधायक के साथ नोंकझोक भी हो गई। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

Back to top button