
चंदौली। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को विधायक सुशील सिंह ने बभनियाव रायपुर स्थित अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने पार्क परिसर में झाड़ू लगाया और डॉ. अंबेडकर व संत रविदास की प्रतिमाओं की सफाई कर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में सोलर लाइन और हैंडपंप लगवाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल एक महान समाज सुधारक थे, बल्कि वे लेखक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और सशक्त नेता भी थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई और समाज को एकजुट करने का कार्य किया।
विधायक ने मौके पर ही अंबेडकर पार्क में एक सोलर लाइट और एक हैंडपंप लगाने की घोषणा की, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाएंगे। इस दौरान सुजीत जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, त्रिलोकी राम, रमेश द्विवेदी (मंडल अध्यक्ष), गोपाल बिंद, रमेश यादव, गिरधारी राम, अशोक राम, और जामवंत राम समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।