
चंदौली। सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता गुरुवार को डीएम व एसपी से मिले। जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा। विधायक ने कैलावर चौकी प्रभारी की शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि जनपद की बदहाल सड़कों की मरम्मत करवाने की बजाय सत्ता पक्ष द्वारा लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। एक भी सड़क अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। सीएमओ द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है। जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कैलावर चौकी इंचार्ज द्वारा एक प्रधान के खिलाफ जबर्दस्ती कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही तमाम ऐसी समस्याएं हैं जिसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। चेताया कि सभी समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी कभी भी सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पूर्व विधायक बब्बन चौहान, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव, महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।