
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी की दुकानों का आवंटन गुरुवार को ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। प्रदेश स्तर से ई-लॉटरी प्रणाली का संचालन किया गया। इस दौरान मुख्यालय स्थित एनआईसी के जरिये ई-लॉटरी का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ई-लॉटरी के दौरान एनआईसी के आसपास आवेदकों का भी जमावड़ा लगा रहा। काफी संख्या में लोगों ने देशी-विदेशी शराब की दुकानों के लिए आवेदन किया था। ऑनलाइन दुकानों के आवंटन के बाद अनुज्ञापी 7 मार्च को आबकारी अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर आवंटन आदेश प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें 12 मार्च तक देयताएं अनिवार्य रूप से जमा करानी होगी।